बुधवार, 7 फ़रवरी 2007

आभार

इससे पहले कि बातें शुरू की जायें, थोड़ी उपयोगी जानकारी -

जिन बन्धुओं को हिन्दी पढ़ने मे समस्या हो रही हो, यानि जिनके ब्राउज़र (browser) हिन्दी अक्षर और मात्राएँ ठीक से नही दिखा पा रहे हैं, उनके लिये निम्नांकित कड़ी (link) उपयोगी साबित हो सकती है:-

ब्राउज़र मे भारतीय भाषाओं को सही तरीके से कैसे पढ़ें

थोड़ा बड़ा लेख है लेकिन बहुत उपयोगी है, और ऎसे भी ये काम आपको सिर्फ़ एक बार ही करने की ज़रूरत है ।


और यदि आप हिन्दी मे लिखना भी चाहते हैं तो इस (नीचे दी हुई) कड़ी को देखें :-

हिन्दी मे कैसे लिखें

इस पन्ने पर देवनागरी मे टाइप करने के बारे मे सहायता देने वाली बहुत सी कड़ियां दी हुई हैं ।

चूँकि मैने इन दोनो कड़ियों से सहायता ली है इसलिये उनके बारे मे यँहा जानकारी दे कर मै उन लोगों का आभार भी व्यक्त कर रहा हूँ जिन्होने उन्हे तैयार किया है ।

1 टिप्पणी:

Nishikant Tiwari ने कहा…

बढिया लिखे नी पाण्डेयजी ।राउर ब्लाग पे आकर बहुत मज़ा आइल ।खुब लिखत रहीं ।
NishikantWorld