बुधवार, 16 अप्रैल 2014
रविवार, 13 अप्रैल 2014
" मोदी आने वाले हैं "
एक कविता लिखी है मैंने.... जीवन में पहली बार...
मोदी जी के सम्मान में और देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ विचार कविता के रूप में -
कृपया यहाँ पढ़ें
मंगलवार, 19 जून 2007
एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर के दिल की दास्तान
ना करूँ स्विच ?
क्यों ना करूँ स्विच ?
अंधियारी निशा का साया
सप्ताहांत संध्या पर
काम का चरम दबाव
वातानुकूलित लैब मे बैठ
मेरा निशाचरी दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
आउट डेटेड बॉस के
घिसे-पिटे वादों से क्षुब्ध
आदिकालिन ख्यालों से आहत
अपने ही दोस्तों से प्रतिस्पर्द्धा करता
मेरा सहज दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
काम की तलाश
जिम्मेदारी की आस
सम्मान कि क़सक मे
टीम दर टीम - प्रोजेक्ट दर प्रोजेक्ट
मेरा भटकता दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
नाकारे माहौल मे
मक्कारों के बीच
विलुप्त होते प्रोजेक्ट्स का साया
घटती कार्मिकों की तादाद से
मेरा असुरक्षित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
आर ऐंड डी के लिये हायर्ड
डेवलपमेंट से बोझिल
टेस्टिगं मे अटका
छुट्टियों को चिरकाल से प्रतीक्षित
मेरा कुंठित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
बहुराष्ट्रीय आय से सिंचित
वित्त सरिता सी कंपनी
९% इन्क्रीमेण्ट के चने चबाता
ऑनसाइट के सपने, सपनो मे देखता
मूल्यांकन-समीक्षा मे लताड़ित
मेरा प्रताड़ित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
ऐसे ये कविता मैने नही लिखी है । हमेशा की तरह इंटरनेट से चुरायी हुई है । :-)
क्यों ना करूँ स्विच ?
अंधियारी निशा का साया
सप्ताहांत संध्या पर
काम का चरम दबाव
वातानुकूलित लैब मे बैठ
मेरा निशाचरी दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
आउट डेटेड बॉस के
घिसे-पिटे वादों से क्षुब्ध
आदिकालिन ख्यालों से आहत
अपने ही दोस्तों से प्रतिस्पर्द्धा करता
मेरा सहज दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
काम की तलाश
जिम्मेदारी की आस
सम्मान कि क़सक मे
टीम दर टीम - प्रोजेक्ट दर प्रोजेक्ट
मेरा भटकता दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
नाकारे माहौल मे
मक्कारों के बीच
विलुप्त होते प्रोजेक्ट्स का साया
घटती कार्मिकों की तादाद से
मेरा असुरक्षित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
आर ऐंड डी के लिये हायर्ड
डेवलपमेंट से बोझिल
टेस्टिगं मे अटका
छुट्टियों को चिरकाल से प्रतीक्षित
मेरा कुंठित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
बहुराष्ट्रीय आय से सिंचित
वित्त सरिता सी कंपनी
९% इन्क्रीमेण्ट के चने चबाता
ऑनसाइट के सपने, सपनो मे देखता
मूल्यांकन-समीक्षा मे लताड़ित
मेरा प्रताड़ित दिल सोचता है
क्यों ना करूँ स्विच ?
ऐसे ये कविता मैने नही लिखी है । हमेशा की तरह इंटरनेट से चुरायी हुई है । :-)
मंगलवार, 20 मार्च 2007
नमो देव्यै महादेव्यै...
तन्त्रोक्तम् देवी सूक्तम्
नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नमः ।
नमः प्रकृत्यै भद्रायै नियताः प्रणताः स्मताम् ॥१॥
रौद्रायै नमो नित्यायै गौर्यै धात्र्यै नमो नमः ।
ज्योत्स्नायै चेन्दुरूपिण्यै सुखायै सततं नमः ॥२॥
कल्याण्यै प्रणतां वृद्ध्यै सिद्ध्यै कुर्मो नमो नमः।
नैऋत्यै भूभृतां लक्ष्म्यै शर्वाण्यै ते नमो नमः ॥३॥
दुर्गायै दुर्गपारायै सारायै सर्वकारिण्यै ।
ख्यात्यै तथैव कृष्णायै धूम्रायै सततं नमः ॥४॥
अतिसौम्यातिरौद्रायै नतास्तस्यै नमो नमः ।
नमो जगत्प्रतिष्ठायै देव्यै कृत्यै नमो नमः ॥५॥
या देवी सर्वभूतेषु विष्णुमायेति शब्दिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥६॥
या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥७॥
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥८॥
या देवी सर्वभूतेषु निद्रारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥९॥
या देवी सर्वभूतेषु क्षुधारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१०॥
या देवी सर्वभूतेषु छायारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥११॥
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१२॥
या देवी सर्वभूतेषु तृष्णारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१३॥
या देवी सर्वभूतेषु क्षान्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१५॥
या देवी सर्वभूतेषु जातिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१५॥
या देवी सर्वभूतेषु लज्जारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१६॥
या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१७॥
या देवी सर्वभूतेषु श्रद्धारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१८॥
या देवी सर्वभूतेषु कान्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥१९॥
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२०॥
या देवी सर्वभूतेषु वृत्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२१॥
या देवी सर्वभूतेषु स्मृतिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२२॥
या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२३॥
या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२४॥
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२५॥
या देवी सर्वभूतेषु भ्रान्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२६॥
इन्द्रियाणामधिष्ठात्री भूतानां चाखिलेषु या ।
भूतेषु सततं तस्यै व्याप्तिदेव्यै नमो नमः ॥२७॥
चितिरूपेण या कृत्स्नमेतद्व्याप्य स्थिता जगत् ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥२८॥
स्तुता सुरैः पूर्वमभीष्टसंश्रयात्तथा सुरेन्द्रेण दिनेषु सेविता ।
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः ॥२९॥
या साम्प्रतं चोद्धतदैत्यतापितै-रस्माभिरीशा च सुरैर्नमस्यते ।
या च स्मृता तत्क्षणमेव हन्ति नः सर्वापदो भक्तिविनम्रमूर्तिभिः ॥३०॥
शुक्रवार, 16 मार्च 2007
एच एस बी सी - द वर्ल्ड्स लोकल बैंक
वाह रे "एच एस बी सी" (HSBC)...
अपने आप को कहते हैं द वर्ल्ड्स लोकल बैंक यानि कि पूरी दुनिया इनके लिये आस-पड़ोस जैसी है, यानि कि आपका सारा काम ये फ़टाफ़ट कर देंगे, दूरी की समस्या नही होगी । लेकिन अभी अभी मुझे इनके साथ ऐसा अनुभव हुआ कि लगा कि ये किसी ग्रामीण सहकारी बैंक से कम नही हैं । असल मे बैंगलोर स्थित हमारी कम्पनी मे हम जितना भी वक़्त गुज़ारते हैं, उसके लिये हमे तनख़्वाह नाम की एक अतिआवश्यक चीज़ महीने के अन्त मे इन्ही 'एच एस बी सी' जी के माध्यम से मिलती है । अब हुआ ये कि हमे कुछ पैसे भेजने की आवश्यकता पड़ी अमेरिका मे अपने जान पहचान के किसी सज्जन को और वो भी जल्दी से जल्दी । हमने तो सोचा भाई कि अपना तो अकाउण्ट, 'द वर्ल्ड्स लोकल बैंक' मे है, हमे कोई प्रॉब्लम ही नही होगी । लेकिन जब कॉल सेण्टर नम्बर लगा के पूछे कि भइया कैसे होगा ये काम तो हमे ये उत्तर मिला -
१.) पहले अपने अकाउण्ट मे थर्ड पार्टी ट्रान्सफ़र इनेबल करवाइये । उसके लिये एक फ़ॉर्म भरिये और उसे जमा करिए (इन्टरनेट के जरिये ये काम नही होगा) ।
२.) फ़िर यदि भारत से बाहर पैसे भेजने हैं तो बैंक की किसी शाखा मे जाइये और एक और फ़ॉर्म भरिये (इन्टरनेट के जरिये ये काम भी नही होगा) ।
३.) ऊपर के दोनो कामो के लिये ४ से ५ वर्किंग डेज़ (कामकाजी दिन) भी लगेंगे । वो भी अलग अलग ।
इतना सब कुछ तब, जबकि हमारा अकाउण्ट "पॉवरवाण्टेज" जैसी अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित है और बाकी के सारे काम इण्टरनेट पर ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं ।
मान गये हम एच एस बी सी को ।
अपने आप को कहते हैं द वर्ल्ड्स लोकल बैंक यानि कि पूरी दुनिया इनके लिये आस-पड़ोस जैसी है, यानि कि आपका सारा काम ये फ़टाफ़ट कर देंगे, दूरी की समस्या नही होगी । लेकिन अभी अभी मुझे इनके साथ ऐसा अनुभव हुआ कि लगा कि ये किसी ग्रामीण सहकारी बैंक से कम नही हैं । असल मे बैंगलोर स्थित हमारी कम्पनी मे हम जितना भी वक़्त गुज़ारते हैं, उसके लिये हमे तनख़्वाह नाम की एक अतिआवश्यक चीज़ महीने के अन्त मे इन्ही 'एच एस बी सी' जी के माध्यम से मिलती है । अब हुआ ये कि हमे कुछ पैसे भेजने की आवश्यकता पड़ी अमेरिका मे अपने जान पहचान के किसी सज्जन को और वो भी जल्दी से जल्दी । हमने तो सोचा भाई कि अपना तो अकाउण्ट, 'द वर्ल्ड्स लोकल बैंक' मे है, हमे कोई प्रॉब्लम ही नही होगी । लेकिन जब कॉल सेण्टर नम्बर लगा के पूछे कि भइया कैसे होगा ये काम तो हमे ये उत्तर मिला -
१.) पहले अपने अकाउण्ट मे थर्ड पार्टी ट्रान्सफ़र इनेबल करवाइये । उसके लिये एक फ़ॉर्म भरिये और उसे जमा करिए (इन्टरनेट के जरिये ये काम नही होगा) ।
२.) फ़िर यदि भारत से बाहर पैसे भेजने हैं तो बैंक की किसी शाखा मे जाइये और एक और फ़ॉर्म भरिये (इन्टरनेट के जरिये ये काम भी नही होगा) ।
३.) ऊपर के दोनो कामो के लिये ४ से ५ वर्किंग डेज़ (कामकाजी दिन) भी लगेंगे । वो भी अलग अलग ।
इतना सब कुछ तब, जबकि हमारा अकाउण्ट "पॉवरवाण्टेज" जैसी अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित है और बाकी के सारे काम इण्टरनेट पर ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं ।
मान गये हम एच एस बी सी को ।
बुधवार, 14 मार्च 2007
१८५७ - आओ कुछ याद करें
प्रिय मित्रों,
२००७ का ये साल , सन् १८५७ मे हुए भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संघर्ष की १५०वीं सालगिरह का साल है । और जब बात हो १८५७ की तो दो नाम ज़रूर याद आते हैं, मंगल पाण्डेय और झाँसी की रानी । कुछ दिनो पहले आमिर ख़ान, मंगल पाण्डेय की भूमिका मे नज़र आये थे, इसी नाम वाली एक फ़िल्म मे । आगे सुष्मिता सेन झाँसी की रानी का किरदार निभाने जा रही हैं । लेकिन मुझे जो बात याद आती है इनसे सम्बद्ध वो है एक कविता । बचपन मे पढ़ी एक कविता । ""खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी "" ...
आज मै उसी कविता को आप सभी के लिये पेश कर रहा हूँ । कवियित्री हैं "सुभद्रा कुमारी चौहान" । आज भी इस कविता को जब मै पढ़ता हूँ तो मुझे रोमांच हो जाता है । क्या सजीव चित्रण किया है कवियित्री ने -
सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में थी आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।
महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।
नि:संतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हर्षाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।
अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी रोयीं रनिवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
'नागपूर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार'।
यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।
हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
महलों ने दी आग, झोपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपूर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपूर, कोल्हापूर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वन्द्व असमानों में।
ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।
अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
-- "सुभद्रा कुमारी चौहान"
२००७ का ये साल , सन् १८५७ मे हुए भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संघर्ष की १५०वीं सालगिरह का साल है । और जब बात हो १८५७ की तो दो नाम ज़रूर याद आते हैं, मंगल पाण्डेय और झाँसी की रानी । कुछ दिनो पहले आमिर ख़ान, मंगल पाण्डेय की भूमिका मे नज़र आये थे, इसी नाम वाली एक फ़िल्म मे । आगे सुष्मिता सेन झाँसी की रानी का किरदार निभाने जा रही हैं । लेकिन मुझे जो बात याद आती है इनसे सम्बद्ध वो है एक कविता । बचपन मे पढ़ी एक कविता । ""खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी "" ...
आज मै उसी कविता को आप सभी के लिये पेश कर रहा हूँ । कवियित्री हैं "सुभद्रा कुमारी चौहान" । आज भी इस कविता को जब मै पढ़ता हूँ तो मुझे रोमांच हो जाता है । क्या सजीव चित्रण किया है कवियित्री ने -
सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में थी आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।
महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।
नि:संतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हर्षाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।
अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी रोयीं रनिवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
'नागपूर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार'।
यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।
हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
महलों ने दी आग, झोपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपूर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपूर, कोल्हापूर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वन्द्व असमानों में।
ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।
अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
-- "सुभद्रा कुमारी चौहान"
शनिवार, 3 मार्च 2007
होली की शुभकामनाएँ - बनारस से
प्रिय मित्रों,
आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ । जी भर के रंग खेलिए, अबीर-गुलाल लगाइए, गुझिया-पापड़ खाइए, दोस्तों के साथ साथ दुश्मनो को भी गले लगाइए और मजे करिए ।
सब के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता रहे और कटुता का मैल, होलिका की आग मे आज रात ही दहन हो जाए ऐसी मंगलकामनाओं के साथ -
आपके अपने
पाण्डेय जी 'बनारस' वाले
आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ । जी भर के रंग खेलिए, अबीर-गुलाल लगाइए, गुझिया-पापड़ खाइए, दोस्तों के साथ साथ दुश्मनो को भी गले लगाइए और मजे करिए ।
सब के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता रहे और कटुता का मैल, होलिका की आग मे आज रात ही दहन हो जाए ऐसी मंगलकामनाओं के साथ -
आपके अपने
पाण्डेय जी 'बनारस' वाले
सदस्यता लें
संदेश (Atom)